बीकानेर। सूरतगढ़ उपखंड के राजियासर थाना क्षेत्र के चक 1 बीजेडब्ल्यू भोजेवाला की रोही में हिरण शिकार का मामला सामने आया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तीन शिकारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। विभाग की टीम ने मौके से हिरण का कच्चा और पका हुआ मांस के साथ धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। इस संबंध में वन विभाग की ओर से राजियासर पुलिस थाने में तीनों शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया गया है। दरअसल, वन विभाग को चक 1 बीजेडब्ल्यू भोजेवाला की रोही में हिरण के शिकार होने की सूचना मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश देते हुए तीन शिकारियों को पकड़ कर पूछताछ की। जिन्होंने अपने आप को चक 1 बीजेडब्ल्यू निवासी सुल्तान पुत्र तोताराम नायक, राजेश पुत्र डूंगरराम बावरी और कानौर निवासी भगवानाराम पुत्र श्योकरण बताया। उसके बाद टीम ने शिकारियों की निशानदेही पर हिरण का मांस और अवशेष भी बरामद किए। वहीं शिकार में काम में ली गई बंदूक भी टीम ने जब्त कर की।