


त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और सोमनाथ के दर्शन का मौका
पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिन को होगी
प्रति व्यक्ति खर्च 21,390 रुपये से शुरू
नई दिल्ली. भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों का बहुत महत्व है. भारत में अलग-अलग जगहों पर उनके 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं. ऐसी मान्यता है कि इनके दर्शनों से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर आप भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक किफायती पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप बहुत कम पैसों में 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आपको त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका.
- Advertisement -
यह यात्रा 4 फरवरी से शुरू होने जा रही है. यह पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिन को होगी. इस पूरे पैकेज में एक व्यक्ति को कम से कम 21,390 रुपये चुकाने होंगे. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए देश के अलग-अलग 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस ट्रेन टूर पैकेज की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर से होगी. जयपुर के साथ-साथ इस ट्रेन में पर्यटक अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज में आपको ऑनबोर्ड मील की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Jyotirling Yatra EX Gorakhpur (NZSD07)डेस्टिनेशन कवर- त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और सोमनाथ ज्योतिर्लिंगटूर की अवधि- 9 दिन/8रातट्रैवल मोड- रेलप्रस्थान की तारीख- 4 फरवरी, 2023बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर स्टेशन
कैटेगरी और ऑक्यूपेंसी के मुताबिक किराया
इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 21,390 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी और ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. स्टैंडर्ड कैटेगरी में ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 21,390 रुपये है जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 27,810 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 19,260 रुपये चार्ज है.
सुपीरियर कैटेगरी में ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 24,230 रुपये है जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 31,500 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 21,810 रुपये चार्ज है.