बीकानेर। नोखा में युवाओं ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार के नाम नोखा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नोखा ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बार-बार की जा रही लापरवाही के कारण पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है।पशुपालक पंकज भूरिया ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी ना समय पर चिकित्सालय आता है, ना किसी पशुओं को देखता है, जिसके कारण पशुओं की मौत हो रही है। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी पशुपालकों को अपने घर बुलाकर उनसे भारी मात्रा में फीस वसूलता है और गरीबों से पशुओं को ठीक करने के नाम पर रुपए ऐंठ रहा है। इसलिए नोखा क्षेत्र पशुपालक बहुत ज्यादा परेशान है।ज्ञापन देने में पंकज भूरिया, मंगनाराम केड़ली, अमराराम लेखाला, ऐडवोकेट लेखराम चौहान, भानु प्रकाश मेहरड़ा, गेनाराम पटीर, दिनेश वाल्मिकी, मोहनराम चिताणा, हनी गर्ग, बिरजू भाटी उपस्थित रहे।