


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन सिटी पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 13 मोबाइल, लेपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। सटोरिए किराए पर मकान लेकर सट्टे का कारोबार चला रहे थे। वहीं पुलिस ने सटोरियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सिटी थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीगंगानगर फाटक के पास एक मकान में किराए पर रहे कुछ युवक क्रिकेट सट्टा बुकी चला रहे हैं। सूचना मिलने पर एसपी से मकान के सर्च वारंट लेकर एसआई मांगूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को मौके से हिरासत में लिया। तीनों के पास से 13 मोबाइल, एक अटैची लाइन बॉक्स, लेपटॉप और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया। पुलिस तीनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों की पहचान करन अरोड़ा, मोहित और ताराचंद के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवकों ने आस्ट्रेलिया प्रीमियम लीग पर सट्टा लगाने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम में एसआई मांगूराम के अलावा हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, बलदेव सिंह और वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
