


श्रीगंगानगर। शहर में पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के आठ मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को इलाके में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के मोती पैलेस के आगे से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई तो एक आरोपी को पुरानी आबादी में सुखवंत सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के आठ मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। ये मोटरसाइकिल आरोपी ने जिले के विभिन्न इलाकों से चुराए हैं।
पुलिस को मिली थी शिकायत

पुलिस को इस साल 25 जून को देवनगर के संजय दास पुत्र रामदास ने शिकायत दी थी। इसमें संजय ने बताया था कि उसने अपना मोटरसाइकिल मोती पैलेस के सामने खड़ा किया था। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने इसे चुरा लिया। जांच के लिए बनाई टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी को पकड़ा। मुखबिरों की सूचना के आधार पर ऐसे लोगों की तलाश की गई जो इलाके में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। इसी आधार पर आरोपी पुरानी आबादी में सुखवंत सिनेमा के पास गांधी बस्ती निवासी मोनू सैन (18 ) पुत्र राजू सैन को गिरफ्तार किया। उसके साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर आठ चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।