


बीकानेर। जिले के नोखा में बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालयी रस्साकशी प्रतियोगिता में लीग मैच खेले गए। छात्रा वर्ग के रस्साकशी मैच के दौरान एक खिलाड़ी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर मैदान में गिर गई।उसे तुरंत साथी खिलाडिय़ों की मदद से मेडिकल टीम के पास पहुंचाया गया और टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया, इस दौरान चिकित्सक और एबुलेंस वहां पर देखने को नहीं मिले। यहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें भाग लेने के लिए करीब 1500 खिलाड़ी, टीम प्रभारी और निर्णायक आए हैं। यहां पर कभी भी किसी की तबीयत खराब हो सकती है, उसे देखते हुए डॉक्टर, चिकित्साकर्मी पर्याप्त संख्या में होने चाहिए। साथ ही आपतकालीन व्यवस्था के तहत एबुलेंस भी की जानी चाहिए।
सुपर लीग के लिए क्वालीफाई
प्रतियोगिता संयोजक नारायणदत्त सारस्वत ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 24 टीमों के बीच 28 लीग मैच हुए, जिसमें चूरु, नागौर, भीलवाड़ा, जालौर, पाली, श्रीगंगानगर, बीकानेर व सीकर की आठ टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। 19 वर्ष छात्रावर्ग में 24 टीमों के बीच 25 लीग मैच खेल गए, जिसमें बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़, चूरू, पाली, चितौडगढ़़, नागौर व जोधपुर की आठ टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया।
17 वर्ष छात्रवर्ग में 24 टीमों के बीच 28 लीग मैच हुए, जिसमें 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। 19 वर्ष छात्रवर्ग में 26 टीमों के बीच 35 लीग मैच हुए, जिसमें 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। बीकानेर जिले की सभी टीमें सुपर लीग में पहुंच गई हैं। मंगलवार को सुपर लीग के वर्गवार मुकाबले होंगे। रस्साकशी में जोर-आजमाइश के दौरान साथी खिलाड़ी हूङ्क्षटग कर जोश-उत्साह भरते भी नजर आए। टीम प्रभारी भी अपने खिलाडिय़ों की हौंसला-अफजाई करते देखे गए। स्कूल मैदान में ही खिलाडिय़ों के लिए नाश्ते व खाने की व्यवस्था की गई।
सुपर लीग के लिए क्वालीफाई
प्रतियोगिता संयोजक नारायणदत्त सारस्वत ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 24 टीमों के बीच 28 लीग मैच हुए, जिसमें चूरु, नागौर, भीलवाड़ा, जालौर, पाली, श्रीगंगानगर, बीकानेर व सीकर की आठ टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। 19 वर्ष छात्रावर्ग में 24 टीमों के बीच 25 लीग मैच खेल गए, जिसमें बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़, चूरू, पाली, चितौडगढ़़, नागौर व जोधपुर की आठ टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया।
17 वर्ष छात्रवर्ग में 24 टीमों के बीच 28 लीग मैच हुए, जिसमें 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। 19 वर्ष छात्रवर्ग में 26 टीमों के बीच 35 लीग मैच हुए, जिसमें 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया। बीकानेर जिले की सभी टीमें सुपर लीग में पहुंच गई हैं। मंगलवार को सुपर लीग के वर्गवार मुकाबले होंगे। रस्साकशी में जोर-आजमाइश के दौरान साथी खिलाड़ी हूङ्क्षटग कर जोश-उत्साह भरते भी नजर आए। टीम प्रभारी भी अपने खिलाडिय़ों की हौंसला-अफजाई करते देखे गए। स्कूल मैदान में ही खिलाडिय़ों के लिए नाश्ते व खाने की व्यवस्था की गई।