


श्रीगंगानगर। जिला पुलिस ने सोमवार को व्हीकल्स चुराने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी इलाके से मोटरसाइकिल चुराता और उसके दो साथी उससे इसे खरीद लेते थे। व्हीकल्स चुराने वाला महज छह से सात हजार रुपए में एक मोटरसाइकिल इन लोगों को बेच देता। बाद में यह मोटरसाइकिल संडे बाजार में ऊंची कीमत पर बेचे जाते। खास बात यह है कि जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनका कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। इसी कारण वारदातों के बावजूद तीनों आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे।
एक मिनट में पार करते थे मोटरसाकिल
इस संबंध में सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी एक ऐसी चाबी रखते थे जिनसे एक ही मिनट में मोटरसाइकिल खुल जाता और आरोपी इसे लेकर फरार हो जाता। आरोपियों के पास से जो चाबी मिली है, उनसे जीप और कार के लॉक भी आसानी से खुल जाते हैं। इन लोगों के पास 23 मोटरसाइकिल, एक कार ओर एक जीप सहित 25 वाहन बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश
इलाके से मोटरसाइकिल चोरी होने और इनके संडे बाजार में बिकने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सीओ सिटी अरविंद बेरड़ और जवाहर नगर एसएचओ नरेश निर्वाण की देखरेख में टीम गठित की। टीम ने ऐसे लोगों पर नजर रखनी शुरू की जो इस तरह के चोरी के वाहन खरीदने से जुड़े रहे हों। इस दौरान पुलिस को श्रीकरणपुर के बाईस ए ब्लॉक में रहने वाले समीर शर्मा (30 )पुत्र रामप्रताप के वाहन चोरी की वारदातों में शामिल होने की जानकारी मिली। उससे जानकारियां जुटाई तो मामले में पंद्रह एमएल के वीरेंद्र सिंह पुत्र नोताराम और तीन बी छोटी के गुरनाम सिंह के भी गिरोह में शामिल होने की जानकारी मिली। तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने माना कि उन्होंने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें समीर मोटरसाइकिल चुराता और इसके वीरेंद्र और गुरनाम को औने-पौने दाम में छह से सात हजार रुपए में बेच देता। वीरेंद्र और गुरनाम इन व्हीकल्स को महंगे दाम में संडे बाजार में बेच देते।
कई चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
इतने मोटर साइकिल बरामद होने के अलावा भी आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में इन लोगों ने माना कि उन्होंने कई और वाहन भी चुराए हैं। ऐसे में इनसे अभी और कई वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।
एक मिनट में पार करते थे मोटरसाकिल
इस संबंध में सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी एक ऐसी चाबी रखते थे जिनसे एक ही मिनट में मोटरसाइकिल खुल जाता और आरोपी इसे लेकर फरार हो जाता। आरोपियों के पास से जो चाबी मिली है, उनसे जीप और कार के लॉक भी आसानी से खुल जाते हैं। इन लोगों के पास 23 मोटरसाइकिल, एक कार ओर एक जीप सहित 25 वाहन बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश
इलाके से मोटरसाइकिल चोरी होने और इनके संडे बाजार में बिकने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सीओ सिटी अरविंद बेरड़ और जवाहर नगर एसएचओ नरेश निर्वाण की देखरेख में टीम गठित की। टीम ने ऐसे लोगों पर नजर रखनी शुरू की जो इस तरह के चोरी के वाहन खरीदने से जुड़े रहे हों। इस दौरान पुलिस को श्रीकरणपुर के बाईस ए ब्लॉक में रहने वाले समीर शर्मा (30 )पुत्र रामप्रताप के वाहन चोरी की वारदातों में शामिल होने की जानकारी मिली। उससे जानकारियां जुटाई तो मामले में पंद्रह एमएल के वीरेंद्र सिंह पुत्र नोताराम और तीन बी छोटी के गुरनाम सिंह के भी गिरोह में शामिल होने की जानकारी मिली। तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने माना कि उन्होंने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें समीर मोटरसाइकिल चुराता और इसके वीरेंद्र और गुरनाम को औने-पौने दाम में छह से सात हजार रुपए में बेच देता। वीरेंद्र और गुरनाम इन व्हीकल्स को महंगे दाम में संडे बाजार में बेच देते।
कई चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
इतने मोटर साइकिल बरामद होने के अलावा भी आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में इन लोगों ने माना कि उन्होंने कई और वाहन भी चुराए हैं। ऐसे में इनसे अभी और कई वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।