


बीकानेर रेंज में वर्ष 2020 से 2022 जुलाई हर साल हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते तीन साल में रेंज में 2526 सडक़ हादसे हुए, जिसमें 2419 लोग घायल हुए और 1603 लोगों की मौत हो गई। इन आंकड़ों पर गौर करें, तो बीकानेर जिले में सडक़ हादसों में 22.31 प्रतिशत, घायलों में 59.66 और मृतकों की संख्या में 34.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सडक़ हादसों में बेहतर िस्थति श्रीगंगानगर और चूरू जिले की है। इन दोनों जिलों में सडक़ हादसों और मृतकों की संख्या में कमी आई है। जबकि हनुमानगढ़ में हादसों व मृतकों की संख्या में बीते सालों की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। बीकानेर रेंज में करीब 29 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं।
जीवन बचाने के लिए नई पहल
आमजन के जीवन को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। अब नया प्रयोग कर रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का तोडऩे वालों को शॉर्ट फिल्म दिखाएंगे और जुर्माना भी लगाएंगे। पिछले पांच वर्ष में जिले में 2273 हादसे हुए, जिसमें 1491 लोगों की जान गई, वहीं 2103 लोग घायल हुए, जो चिंतनीय है। इसलिए शॉर्ट फिल्म दिखाने की योजना लाए हैं। साथ ही हादसे के शिकार परिवारजन ओडियो व वीडियो के माध्यम से आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश देंगे।
जीवन बचाने के लिए नई पहल
आमजन के जीवन को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। अब नया प्रयोग कर रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का तोडऩे वालों को शॉर्ट फिल्म दिखाएंगे और जुर्माना भी लगाएंगे। पिछले पांच वर्ष में जिले में 2273 हादसे हुए, जिसमें 1491 लोगों की जान गई, वहीं 2103 लोग घायल हुए, जो चिंतनीय है। इसलिए शॉर्ट फिल्म दिखाने की योजना लाए हैं। साथ ही हादसे के शिकार परिवारजन ओडियो व वीडियो के माध्यम से आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश देंगे।