


बीकानेर।बीकानेर में आज दुःखद हादसा हुआ । यह हादसा निकटवर्ती गांव जेतासर में हुआ है। आज गांव का माहौल गमगीन हो गया है और किसान देदाराम जाट के घर कोहराम मचा है। देदाराम का 42 वर्षीय पुत्र शीशराम काल का शिकार हो गया है और उसके मासूम चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक शीशराम के छोटे भाई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई तराम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात शीशराम अपने एक साथी के साथ कैम्पर गाड़ी से श्रीडूंगरगढ़ से जेतासर लौट रहा था। दोनों ने सरदारशहर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ढाबे के पास कैम्पर रोकी। शीशराम उतर कर ढाबे से पानी लेने जा रहा था तभी सरदारशहर की ओर से तेज गति की पिकअप ने उसे टक्कर मार कर घायल कर दिया। उसके साथी व आस पास के नागरिकों ने उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम में इलाज के दौरान आज सुबह शीशराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व अज्ञात वाहन के खिलाफ जांच प्रारंभ कर दी है।
