


बीकानेर। एक पखवाड़े पूर्व हुई मारपीट में घायल अधिवक्ता वीरेन्द्र चौधरी की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है। इसको लेकर अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। किंतु भर्ती प्रक्रिया में व्यस्त होने के कारण एसपी से पुन: अधिवक्ता मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने सरकार व पुलिस अधीक्षक को चेतावनी दी है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ताओं को मजबूरन आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी। विवेक शर्मा ने बताया कि एक पखवाड़ा पूर्व बजरंग धोरा के निकट अधिवक्ता विरेन्द्र चौधरी के साथ मारपीट हुई थी। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और न ही मामले में हत्या की धारा जोड़ी है।
