


बीकानेर । नाल रोड़ पर सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज गजनेर में चल रहे मेले में पहुंचे लोगों के कई हादसे हुए है। जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार हादसों 5-7 लोग घायल हुए है। जिनमें से एक की मौत हो गयी है। वहीं अन्य लोगों के सामान्य चोटें आयी है। जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं एक सडक़ हादसे में एक की मौत हो गयी। नाल सीआइ विक्रमसिंह ने बताया कि नाल गांव के राजमार्ग पर हादसा हुआ। दो बाइकों में टक्कर हुई थी। हादसे में घायल शमसुदीन 35 पुत्र नइमुदीन व जाकिर गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां शमसुदीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है ।
