


बीकानेर। बीकानेर जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में एक सडक़ हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक जना बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार प सेरूणा से पूनरासर के बीच मोटरसाइकिल सवार तीन जातरू सामने से आ रही बस से टकरा गए और दो युवकों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के हड़मान रामावत, रमेश सुथार व भुवनेश मोटरसाइकिल से पूनरासर रवाना हुए। सेरूणा से पूनरासर के बीच मोटरसाइकिल एक सामने से आ रही बस से टकरा गई। 21 वर्षीय युवक हड़मान रामावत की मौके पर ही मौत हो गयी और सेरूणा पीएचसी लाते ही रमेश सुथार की भी मौत हो गयी। दुर्घटना में भुवनेश भी चोटिल हुआ है। घटनास्थल पर सेरूणा थाने के एएसआई राजकुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गए है।
