


बीकानेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान का बहावलपुर रहा, जहां रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। इसके कारण इसकी तरंगें राजस्थान के बीकानेर तक आईं।
भूकंप के झटकों का असर पूरे बीकानेर जिले के बजाय सीमावर्ती क्षेत्र पर पूंगल, खाजूवाला तक सीमित रहा। भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भारतीय समयानुसार भूकंप रविवार-सोमवार की रात करीब 2.01 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के केंद्र वाले बहावलपुर की बीकानेर से दूरी लगभग 236 किलोमीटर है। ऐसे में यहां हल्के झटके ही महसूस किए गए। इसका मामूली रूप से असर बीकानेर के पुंगल, खाजूवाला और गंगानगर के रावला मंडी के आसपास देखा गया।
