


बीकानेर। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर है। इस दौरान लाठर ने अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। जहां सदर थाना इलाके में संभाग के पुलिस आलाधिकारियों की बैठक ली। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिसकर्मियों की ओर से निकाली गई मोटरसाइकिल संदेश यात्रा को रवाना किया। लाठर ने रैली का नेतृत्व कर रहे कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर रैली का आगाज किया। रैली में 51 मोटरसाइकिल पर सौ के करीब जवानों ने हाथ में तिरंगा लिये हर घर तिरंगा फहराने के संदेश आमजन तक दिया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई। जो जिला कलेक्ट्रेट सम्पन्न हुई। इस मौके पर आईजी ओमप्रकाश,पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मोजूद रहे।
सेवानिवृत पुलिस अधिकारी लाठर से मिले
राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान की ओर से पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को एक ज्ञापन देकर पन्द्रह मांगों के निस्तारण की गुहार लगाई। अध्यक्ष मनोहर सिंह लूणा की अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर राजसेवकों के अधिवार्षिकी आयु पर सेवानिवृति होने के समय विभागीय जांच एवं अपराधिक प्रकरण लम्बित होने की स्थिति में उनको ग्रेच्यूटी का 50 प्रतिशत एवं बकाया उपार्जित अवकाश का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया जावे। इस बारे में पुलिस महानिदेशक के स्तर पर आदेश भी गत माह जारी कर दिए गये उसके बाद भी कई जिलों में इसकी पालना नहीं की जा रही है। यहीं नहीं टीए नियमों में सरकारी यात्रा करने वाले राजसेवक को यात्रा किराया दिए जाने के सरकारी फरमान के बाद भी बीकानेर जिले के पुलिसकर्मियों को यह लाभ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कानिस्टेबिलों,हैड कानिस्टेबिलों,सउनि एवं उप निरीक्षक पद की पदोन्नतियॉ कई जिलो/रेंन्जों मे पिछले कई सालों बकाया चली आ रही है,उन्हें शीघ्र पूर्ण करवाने,सेवानिवृत मुलाजमानों के पेण्डिग पेन्शन मामलों की लिस्ट प्रतिमाह संगठन को दिलवाई जावे ताकि उसका निपटारा सीट-टू-सीट संगठन के लोग जाकर त्वरित करवा सके। नकद राशि के रिवार्ड राशि के भुगतान के जिलों में बकाया बिलों को तुरन्त पास करवाने,सेवानिवृत पुलिस मुलाजमानों से सम्बन्धित पुलिस मुख्यालय से जारी विभिन्न आदेशों आदि की पूर्ण पालना करवाने की मांग की है।
