


बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वह वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। बीकानेर में गत 20 जुलाई को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा शिलान्यास किया गया इसके तीन बाद अज्ञात लोग पट्टिका तक उखाड़े ले गए। इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता लव मुद्दग्ल ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक शहर स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर के भवन की 20 जुलाई को शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आधारशिला रखी थी। आरोप है कि 24 जुलाई की शाम तकरीबन ३-4 बजे असामाजिक तत्वों ने उस स्थान पर तोडफ़ोड़ कर वहां लगे शिलान्यास पत्थर को तोडक़र अपने साथ ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
