

बीकानेर (नसं)। साधारण सभा को लेकर मेयर और आयुक्त के बीच इस कदर ठन गई है कि मीटिंग की तिथि को लेकर दोनों के बीच खींचतान शुरू हा़े गई है। मेयर ने यूओ नोट जारी कर 12 अगस्त को वेटरनरी कॉलेज सभागार में साधारण सभा की बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आयुक्त ने पांच अगस्त को ही बैठक बुला ली और एजेंडा भी जारी कर दिया।
निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने निगम की साधारण सभा पांच अगस्त को रखने के आदेश गुरुवार को जारी कर दिए। नौ बिंदुओं का एजेंडा भी जारी किया है। बैठक में सडक़, सीवरेज, आवारा पशु, प्रकाश व्यवस्था, स्थापना, राजस्व, पार्क, भूमि शाखा आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। कमिश्नर गोपाल राम का कहना है कि छुट्टियों को देखते हुए बैठक जल्दी करने का फैसला किया है। उधर मेयर ने उनके पास इस संबंध में अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं है। 27 तक एजेंडा जारी किया जाना था।
मेयर सुशीला कंवर को भनक लग गई थी कि विपक्षी पार्षद साधारण सभा की बैठक बुलाने की मांग करने वाले हैं। इसके लिए पार्षदों के हस्ताक्षर भी हो रहे थे लेकिन विपक्ष की मांग करने से पहले मेयर ने यूओ नोट जारी कर 12 अगस्त को वेटरनरी कॉलेज के सभागार में बैठक बुलाने के लिए कहा। 27 जुलाई तक एजेंडा करने का भी निर्देश दिए थे लेकिन कमिश्नर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
नेता प्रतिपक्ष को कक्ष मिला, निगम में ढोल-नगाड़े गूंजे
नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी को निगम में नया कक्ष आवंटित किया गया है। गुरुवार को वे पहली बार विधिवत रूप से वहां पहुंची। समर्थक पार्षद भी थे। ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया गया।
