


बीकानेर। बीकानेर में नशे के खिलाफ धरपक्कड़ अभियान जारी है। इसके तहत् गजनेर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप के साथ एक जने तश्कर को गिरफ्तार किया है। गजनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में मिली जानकारी के अनुसार ११ क्विंटल और 43 किलो डोडा पोस्त मिला है। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह ट्रक झारखंड से बीकानेर के रास्ते जोधपुर के लोहावट जा रहा था। जहां पर डोडा की सप्लाई होनी थी। पुलिस आटोपी से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने की है। ट्रक पकड़ाने में मुख्य भुमिका कांस्टेबल रामकुमार भादू केसटाराम चौधटी व जोगाराम चौधरी की रही।
