

बीकानेर। जिले के पांचू थाने इलाके में रहने वाले एक पिता ने पांचू थाने में 4 नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते बताया कि युवकों ने उसकी पुत्री का इस्टा्र्रग्राम पर फर्जी फोटो व मैसेज करके उसको ब्लैकमेल कर रहे है तथा साथ में स्त्री लज्जा भंग की उसके साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर नवरतन पुद्ध प्रदीप बिश्नोई, अनिल पुत्र रामस्वरुप, सुनील पुत्र रामस्वरुप, रामकिशन पुत्र रामस्वरुप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
