


बीकानेर 2022 महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों के अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे जागरूकता सप्ताह के दौरान ग्राम पंचायत पेमासर में जिला समन्वयक आई ई सी गोपाल जोशी द्वारा दी गई,उन्होंने श्रमिकों के हक व कार्य स्थल सुविधाओं व मनरेगा कानून के बारे में ग्रामीणों व लाभार्थियों को बताया,प्रशिक्षण समन्वयक सुनील जोशी ने सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया व ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत करवाए जा सकने वाले कार्यो से अवगत करवाया,उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला,ग्राम पंचायत के सरपंच तोला राम कूकना ने ग्रामीणों से ग्रामीण विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही,उन्होंने मनरेगा के माध्यम से जनहितकारी कार्यो से गांव के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना पर प्रकाश डाला,कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुनील रामावत ने माप व कार्यस्थल निर्देशिका की जानकारी दी।।यह जागरूकता सप्ताह आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 6 नवम्बर 2022 से 12 नवम्बर 2022 तक सम्पूर्ण राजस्थान में संचालित किया जा रहा है।
