राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पराली से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब तीन बजे पलाना और उदयरामसर के बीच उस समय हुई, जब ट्रक श्रीगंगानगर की ओर से आ रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक से लपटें उठती देख पास से गुजर रहे एक अन्य वाहन चालक ने तुरंत ट्रक चालक को आग लगने की जानकारी दी। चालक ने समय रहते वाहन रोक दिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। घटना की सूचना मिलते ही देशनोक थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
पराली अधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे उसे काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग बुझने के बाद भी ट्रक से लंबे समय तक धुआं उठता रहा।
इस हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल पूरण मल स्वामी ने पुलिस जाप्ते के साथ यातायात व्यवस्था संभाली और हाईवे पर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया।
- Advertisement -
घटना के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

