बीकानेर रेंज में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आईजी और एसपी के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देशनोक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 29 और 30 तारीख की मध्यरात्रि को तीन युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 8 ग्राम 28 मिलीग्राम अवैध एमडी बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बजरंग, रविंद्र और रामगोपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच पांचू थानाधिकारी राजीव रॉयल को सौंपी गई है।

