कोटा सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। ऑल-टाइम हाई से फिसलते हुए चांदी के दाम 45,000 रुपये प्रति किलो टूटकर 3,40,000 रुपये पर आ गए। वहीं जेवराती सोना 11,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 1,74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि शुद्ध सोना 1,75,500 रुपये रहा।
कैरेट अनुसार सोने के भाव (कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन):
24 कैरेट (99.5) – 1,70,000 रुपये
22 कैरेट – 1,57,407 रुपये
20 कैरेट – 1,47,826 रुपये
18 कैरेट – 1,36,000 रुपये
14 कैरेट – 1,19,718 रुपये प्रति 10 ग्राम
इधर भामाशाह मंडी में कृषि जिंसों की कुल आवक करीब 1,20,000 कट्टे दर्ज की गई। गेहूं, सोयाबीन, उड़द और धान के भावों में हल्की नरमी रही, जबकि धनिया में 100 रुपये की तेजी देखने को मिली। लहसुन की आवक करीब 2,500 कट्टे रही और इसके भावों में 500 रुपये की गिरावट आई।
खाद्य तेलों के दाम स्थिर बने रहे। गेहूं, धान, दलहन, तिलहन और मसालों के भावों में मिलाजुला रुख रहा। चना, मूंग, उड़द और धनिया में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जबकि चावल और दालों के भाव सामान्य स्तर पर बने रहे।

