केवी सागर जीएसएस में रख-रखाव कार्य, व्यापक बिजली कटौती
बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा केवी सागर जीएसएस के मेन बस में आवश्यक रख-रखाव कार्य किए जाने के कारण शनिवार, 31 जनवरी को बीकानेर शहर और आसपास के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार यह कार्य अत्यावश्यक है, जिसके चलते निर्धारित समय तक बिजली बंद रखी जाएगी।
दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक प्रभावित रहने वाले प्रमुख क्षेत्र
शनिवार को दोपहर 01:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आर.सी.पी. कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, उर्मूल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करणी नगर, आरएसी कॉलोनी, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), राजमाता नोहरा, वेटरनरी सर्किल, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन केंद्र, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, पूजा एन्क्लेव, शिक्षा विभाग कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, उदासर व पेमासर गांव सहित अनेक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा जयपुर रोड, वैष्णो धाम, वृंदावन कॉलोनी, दिल्ली पब्लिक स्कूल क्षेत्र, सागर सेतु, एयरफोर्स एरिया, जेएनवी कॉलोनी, डूंगर कॉलेज, कलेक्ट्रेट, कचहरी, सर्किट हाउस, नगर निगम, आकाशवाणी, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, डी-मार्ट क्षेत्र, स्वर्णजयंती कॉलोनी, म्यूजियम सर्किल, पोलिटेक्निक कॉलेज, आयकर कॉलोनी और आसपास के इलाकों में भी बिजली नहीं रहेगी।
बीकेईएसएल क्षेत्र में भी अलग-अलग समय पर कटौती
बीकेईएसएल की ओर से भी रख-रखाव कार्य के चलते कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी।
- Advertisement -
-
दोपहर 02:00 से शाम 06:00 बजे तक:
विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला। -
दोपहर 01:00 से शाम 04:00 बजे तक:
करमीसर चौराहा और चुंगी चौकी क्षेत्र। -
सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक:
पीएचईडी और 6 आरडी पंप क्षेत्र।
विभाग ने की सहयोग की अपील
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। रख-रखाव कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।

