बीकानेर। राजियासर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 62 पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान से मंगाई गई हेरोइन बीकानेर में बेचने के लिए ला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुट्टों का बास निवासी शबीर अली और गोरीसर निवासी आलम खां के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्कर इमरान से संपर्क कर एक किलो हेरोइन मंगाई थी। यह हेरोइन अमृतसर में एक व्यक्ति से लेकर बीकानेर लाई जा रही थी। आरोपियों ने 7.40 लाख रुपए देकर अमृतसर से हेरोइन की डिलीवरी ली और स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपा कर ले जा रहे थे।
श्रीगंगानगर के राजियासर इलाके में पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद की। इसे स्कॉर्पियो की पिछली विंडो के पास लगे स्पीकर में दो पैकेट में छिपा रखा गया था। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और गाड़ी जब्त कर मामले की जांच सूरतगढ़ पुलिस को सौंपी।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पाकिस्तानी तस्कर के संपर्क में थे और बीकानेर के भुट्टों का बास में हेरोइन की बिक्री करना चाहते थे।

