बीकानेर। गंगाशहर–नोखा रोड स्थित किआ शोरूम में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया, जब पैसों को लेकर ग्राहक और शोरूम कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ गया। शुरुआती बातचीत के दौरान माहौल सामान्य था, लेकिन ग्राहक द्वारा वीडियो रिकॉर्ड किए जाने पर शोरूम में मौजूद एक कर्मचारी भड़क गया।
बताया जा रहा है कि वीडियो बनाए जाने को लेकर कर्मचारी और ग्राहक के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि कर्मचारी ने ग्राहक के साथ मारपीट की और उसे धमकाया भी। इस दौरान शोरूम में मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जानकारी ली और दोनों पक्षों से बातचीत की। फिलहाल घटना को लेकर जांच की जा रही है और पुलिस पूरे मामले के तथ्यों को खंगाल रही है।

