बीकानेर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े ऐसे लाभार्थी जिनका अब तक वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है, उनके लिए राहत की खबर है। अब यह सत्यापन मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही किया जा सकेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इसके लिए फेस रिकॉग्निशन आधारित प्रक्रिया शुरू की है।
विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत कुल 2 लाख 58 हजार 593 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इनमें वृद्धजन, विधवा, विशेष योग्यजन और कृषक वृद्धजन शामिल हैं। अब तक 2 लाख 15 हजार 429 लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन पूरा हो चुका है, जबकि 43 हजार 163 पेंशनर्स का सत्यापन अभी शेष है।
उन्होंने बताया कि शेष लाभार्थियों को 31 जनवरी तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। तय समय में सत्यापन नहीं होने पर जनवरी माह की पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है।
पेंशनर्स ई-मित्र कियोस्क या ई-मित्र प्लस के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं। इसके अलावा ‘राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन एंड आधार फेस आरडी’ मोबाइल ऐप के जरिए फेस रिकॉग्निशन से भी सत्यापन संभव होगा। इसके लिए किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में ऐप इंस्टॉल कर पेंशनर के पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा और पीपीओ नंबर दर्ज करना होगा।
- Advertisement -
पीपीओ नंबर डालते ही पेंशनर की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद लाइव फोटो कैप्चर कर आंखों की पुतलियों की मूवमेंट के माध्यम से पहचान की जाएगी। आधार डाटा से मिलान सफल होने पर सत्यापन पूरा हो जाएगा।
यदि किसी कारणवश ऐप या बायोमेट्रिक से सत्यापन नहीं हो पाता है, तो संबंधित उपखंड अधिकारी या विकास अधिकारी द्वारा पेंशन पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन किया जा सकेगा। अंतिम विकल्प के रूप में पेंशनर को आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं कार्यालय में उपस्थित होना होगा, जहां दस्तावेजों की जांच के बाद भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा में सभी लंबित पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।

