बीकानेर। केईएम रोड से फड़ बाजार जाने वाले मार्ग का एक हिस्सा बंद किया जाएगा। इसकी वजह दो दशक पुराना भूमि विवाद और उस पर आया न्यायालय का फैसला है। वर्ष 1980–82 के दौरान तत्कालीन यूआईटी प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ दुकानों का अधिग्रहण किया था।
उस समय सांखला फाटक से केईएम रोड होते हुए फड़ बाजार जाने का रास्ता केवल चार फीट चौड़ा था, जहां से मुश्किल से एक मोटरसाइकिल निकल पाती थी। यूआईटी ने बाईं ओर की दुकानों का अधिग्रहण कर सड़क का विस्तार किया, लेकिन इस प्रक्रिया में 2.3 फीट चौड़ी और 14 फीट लंबी एक चौकी को अधिग्रहण में शामिल नहीं किया गया।
इसी चूक को आधार बनाकर संबंधित भू-स्वामी दुर्गाशंकर पुत्र चंपालाल ने न्यायालय का रुख किया। न्यायालय ने फैसला भू-स्वामी के पक्ष में सुनाते हुए यूआईटी को कब्जा सौंपने के निर्देश दिए। आदेश की पालना नहीं होने पर मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जहां से इजराय की मंजूरी दी गई।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सेल अमीन नियुक्त किया गया है और प्रशासन से पुलिस जाब्ता मांगा गया है, ताकि सड़क का संबंधित हिस्सा बंद कर भू-स्वामी को कब्जा दिलाया जा सके। इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में आवागमन प्रभावित रहने की संभावना है।
- Advertisement -

