डीडवाना-कुचामन जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। लाडनूं थाना क्षेत्र के गोरेडी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी ट्रक में फंस गई और करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई।
इस हादसे में स्कूटी सवार महिला शारदा और उसकी दो बेटियों लाडा व अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरी बेटी अक्षिता गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे में उसका एक पैर बुरी तरह कुचल गया, साथ ही शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार शारदा अपनी तीनों बेटियों के साथ रिश्तेदारी में भोजन के लिए जा रही थी। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर पहुंचते ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

