बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोलायत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल से अधिक डोडा बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में सीओ संग्राम सिंह और थानाधिकारी जसवीर कुमार की टीम ने रावनेरी गांव में की।
पुलिस टीम ने घर पर रखे प्लास्टिक के कट्टों में छुपाए गए डोडा को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार डोडा पशुओं के कमरे में चारे के नीचे छुपाकर रखा गया था। मौके पर मोतीलाल को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए डोडा की कीमत बाजार में लाखों रुपये में आंकी जा रही है।

