बीकानेर में गोचर भूमि को लेकर चल रहा आंदोलन अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। 27 जनवरी को प्रस्तावित गोचर आंदोलन से पहले शहर में जनजागरण अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। विभिन्न संगठनों और ग्रामीण क्षेत्रों में गोचर संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने का काम जारी है।
इसी बीच शनिवार दोपहर बाद सोशल मीडिया पर गोचर को लेकर सकारात्मक संकेत देने वाली पोस्ट्स तेजी से वायरल होने लगीं। इन पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जयपुर में भाजपा नेताओं की मुख्यमंत्री और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद गोचर भूमि से जुड़े मामले में कोई अहम निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के स्थानीय और प्रदेश स्तर के नेताओं ने गोचर भूमि से संबंधित जनभावनाओं और आंदोलन की गंभीरता को सरकार के सामने मजबूती से रखा है। इसी के चलते अब माना जा रहा है कि सरकार इस मुद्दे पर कोई बड़ा और ठोस कदम उठा सकती है।
इन अटकलों के बीच भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता बुलाए जाने की सूचना सामने आई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में गोचर भूमि को लेकर सरकार की मंशा और आगे की कार्ययोजना को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
- Advertisement -
फिलहाल गोचर आंदोलन से जुड़े संगठनों और आमजन की निगाहें भाजपा की प्रेस वार्ता और सरकार के औपचारिक बयान पर टिकी हुई हैं। यदि सकारात्मक निर्णय की घोषणा होती है, तो यह बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में गोचर संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाएगा।

