जयपुर में एक निजी स्कूल के संचालक को गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम से रंगदारी की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस बार धमकी का तरीका और मांगी गई रकम दोनों ही चौंकाने वाली हैं। आमतौर पर इस गैंग की ओर से करोड़ों रुपये की डिमांड की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस मामले में दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले स्कूल संचालक को उस समय व्हाट्सऐप कॉल आया, जब वे स्कूल के छात्रों के साथ पिकनिक पर थे। कॉल एक इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से किया गया था। विदेशी नंबर देखकर स्कूल संचालक ने कॉल रिसीव नहीं किया और बाद में उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
कॉल नहीं उठाने पर आरोपी ने व्हाट्सऐप के जरिए वॉइस मैसेज भेजा। वॉइस मैसेज सुनने पर स्कूल संचालक को रंगदारी की धमकी का पता चला। मैसेज में खुद को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बताते हुए दस लाख रुपये की मांग की गई और रकम नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
घटना से घबराए स्कूल संचालक ने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया नंबर भारत से बाहर का है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
- Advertisement -
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वॉइस मैसेज और मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में किसी गैंग से जुड़ा है या फिर गैंग के नाम का दुरुपयोग कर रहा है।
फिलहाल पुलिस ने स्कूल संचालक की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। वहीं, इस घटना के बाद शहर के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

