शहर के गंगानगर चौराहे पर शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यासों का चौक निवासी यशवर्धन पुरोहित, जो बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था, ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में यशवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक और वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है।

