बीकानेर में आज निजी बसों की राज्यव्यापी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला, जहां दो हजार से अधिक बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। बसों के पहिए थमने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को।
राज्यभर के बस ऑपरेटर परिवहन विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने और मोटर वाहन अधिनियम के विपरीत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर उतर आए हैं। बस संचालकों का कहना है कि विभाग की नीतियों से निजी बस संचालन प्रभावित हो रहा है।
हालांकि, इस हड़ताल से स्लीपर बसों को अलग रखा गया है और उनका संचालन सामान्य रूप से जारी है। वहीं, निजी बसों की हड़ताल के चलते बीकानेर सहित कई जिलों में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।

