बीकानेर। जिले में चोरी, गुमशुदगी और छीना-झपटी की घटनाओं में गायब हुए मोबाइल फोन को लेकर बीकानेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस टीमों ने बीते करीब एक से डेढ़ वर्ष में हुए मामलों से जुड़े 170 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
कई राज्यों से ट्रेस किए गए मोबाइल
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी और गुम हुए मोबाइल मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों तक पहुंच चुके थे। तकनीकी जांच और लगातार निगरानी के बाद पुलिस टीमों ने विभिन्न कंपनियों के इन मोबाइल फोन को ट्रेस कर जब्त किया।
थानों और यूनिट के अनुसार बरामदगी
बरामद किए गए मोबाइलों में
- Advertisement -
-
साइबर सेल से जुड़े 60 मोबाइल
-
नयाशहर थाना क्षेत्र से 21
-
कोटगेट से 20
-
श्रीडूंगरगढ़ से 9
-
नोखा से 8
-
कोलायत और साइबर यूनिट से 6-6
-
खाजूवाला, जामसर और जेएनवीसी से 5-5
-
कोतवाली से 4
-
बीछवाल और नाल से 3-3
-
देशनोक व मुक्ताप्रसाद से 2-2
-
पूगल से 1 मोबाइल शामिल है
मोबाइल मिलने पर खिले फरियादियों के चेहरे
जब पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल मिलने की सूचना फरियादियों को दी तो उनके चेहरों पर साफ खुशी देखने को मिली। लंबे समय से अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए यह कार्रवाई राहत लेकर आई।
अभियान आगे भी रहेगा जारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि पुलिस टीमों ने मेहनत और तकनीकी दक्षता के साथ मोबाइल ट्रेस किए हैं। उन्होंने कहा कि गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके और अपराधियों पर लगाम कसी जा सके।

