बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में लोहे का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना पुरानी लाइन क्षेत्र के पास 15 जनवरी से 21 जनवरी के बीच की बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
बाड़े से गायब हुआ भारी मात्रा में लोहा
पुरानी लेन, गंगाशहर निवासी कनक कुमार चौपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बाड़े में काफी समय से लोहे का पुराना सामान रखा हुआ था। जब उन्होंने बाड़े की जांच की तो वहां रखा हुआ लोहा गायब मिला। प्रारंभिक आकलन में करीब 8 से 9 टन लोहे का सामान चोरी होने की बात सामने आई है।
लॉड बॉडी टैक्सी से ले जाने की आशंका
परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में नरेन्द्र ओझा नामक व्यक्ति पर संदेह जताया है। शिकायत के अनुसार उन्हें जानकारी मिली है कि आरोपी ने लॉड बॉडी टैक्सी के जरिए लोहे का सामान बाड़े से बाहर निकलवाया और उसे चोरी कर ले गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
गंगाशहर थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। चोरी किए गए सामान की बरामदगी और आरोपी की भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

