गणतंत्र दिवस और पड़ोसी देशों के साथ बने हालात को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन ने शहर, ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी, सघन गश्त और विशेष जांच अभियान तेज कर दिया है। हर संदिग्ध गतिविधि और आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनवारीलाल मीणा को सौंपी गई है। उनके निर्देशन में सभी सर्कल अधिकारियों के सहयोग से विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान शहर में करीब 400 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे, जबकि ग्रामीण इलाकों में 250 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खाजूवाला, छत्तरगढ़ और दंतौर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य समारोह स्थल सहित प्रमुख स्थानों पर हथियारबंद पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही अश्व दल को संवेदनशील शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त के लिए लगाया गया है। होटल, ढाबों, रैन बसेरों और धर्मशालाओं में ठहरने वालों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेतक, सिग्मा और हाइवे पेट्रोलिंग दल नियमित गश्त कर रहे हैं, वहीं बाइक पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी द्वारा स्टेशनों व ट्रेनों में डॉग स्क्वॉयड के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

