राजस्थान में धार्मिक आस्था से जुड़ी अनोखी पहलें अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक विशेष तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर मेवाड़ के प्रसिद्ध आराध्य भगवान श्री सांवरिया सेठ के लिए तैयार किए गए चांदी के ‘आधार कार्ड’ की है।
आसींद निवासी स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने यह अनूठा आधार कार्ड पूरी तरह शुद्ध चांदी से तैयार किया है। इसकी बनावट और डिज़ाइन इतनी वास्तविक है कि पहली नजर में यह सरकारी आधार कार्ड जैसा प्रतीत होता है। कार्ड पर भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ अंकित है और साथ ही भगवान सांवरिया सेठ की सुंदर और आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है।
इस चांदी के आधार कार्ड में भगवान सांवरिया सेठ का नाम दर्ज है। लिंग कॉलम में ‘पुरुष’ लिखा गया है, जबकि जन्म तिथि के रूप में ‘भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 3112 ईसा पूर्व’ अंकित है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिवस माना जाता है।
धनराज सोनी ने बताया कि वे भगवान सांवरिया सेठ के परम भक्त हैं और लंबे समय से अपने आराध्य को कुछ विशेष अर्पित करना चाहते थे। इसी श्रद्धा और भक्ति भाव से उन्होंने चांदी का आधार कार्ड बनाने का विचार किया, जो अब लोगों के बीच आस्था और कला का प्रतीक बनकर वायरल हो रहा है।

