आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशों में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल टीम ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता रेंज) पवन कुमार भदौरिया के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम प्रभारी संदीप पूनिया द्वारा किया गया।
पहली कार्रवाई रेंज स्तर पर सालासर (चूरू) क्षेत्र में की गई, जहां समन्वित कार्रवाई के दौरान अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मध्यप्रदेश निवासी मुकेश विश्वकर्मा और कुलदीप सिंह को एमपी नंबर की गाड़ी सहित पकड़ा, जिनके कब्जे से 3 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। इस ऑपरेशन में स्पेशल टीम के फरमान खान, आत्माराम, सुखजीत सिंह, बाबूलाल, मनोज, रविन्द्र, नरेश, भीवाराम और शिव का अहम योगदान रहा।
दूसरी कार्रवाई चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे में की गई, जहां स्पेशल टीम ने 46 कार्टून में भरी आर्मी कैंटीन की ओल्ड मॉक रम की सैकड़ों बोतलें जब्त कीं। पुलिस ने राजगढ़ निवासी अंकित पुत्र सुमेर को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 552 बोतलें बरामद कीं। इस कार्रवाई में रविन्द्र, नरेश, भीवाराम और शिव ने सहयोग किया।
दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अवैध मादक पदार्थों और शराब की सप्लाई नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी संदीप पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी श्रीगंगानगर, लूणकरणसर और महाजन क्षेत्रों में बड़ी सफल कार्रवाइयां की जा चुकी हैं।

