बीकानेर। मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप के जरिए निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीछवाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला इन्द्रा गांधी नगर परियोजना (आईजीएनपी) कॉलोनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, इन्द्रा गांधी नगर परियोजना में कार्यरत वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार जीनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने अपनी शिकायत में धनेश कुमार, जो एमएम इक्वालिटी ऐप का संचालक बताया जा रहा है, मनीषा सिंह और ईसी मार्केट ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
परिवादी ने बताया कि 23 जुलाई 2025 को आरोपियों ने उसे मोबाइल ऐप के माध्यम से निवेश करने पर अत्यधिक मुनाफा मिलने का भरोसा दिलाया। व्हाट्सएप के जरिए लगातार संपर्क कर आकर्षक रिटर्न का लालच दिया गया, जिससे वह उनकी बातों में आ गया और अलग-अलग किस्तों में रकम निवेश करता चला गया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने लाभ का झांसा देकर कुल 4 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब परिवादी ने अपनी जमा राशि और मुनाफे की मांग की तो टालमटोल शुरू कर दी गई, जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।
- Advertisement -
बीछवाल थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। निवेश के नाम पर हो रही इस तरह की ठगी को लेकर पुलिस ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।

