बीकानेर। बीकानेर जिले के हंदां थाना क्षेत्र में बकरी चराने के मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे जान से मारने की नीयत से पानी के टांके में धकेल दिया गया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात बीते 28 दिसंबर को सामने आई। हंदां थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में, पीड़ित महिला हीरा देवी ने बताया कि उनके पति अपनी बकरियां पास के एक खेत में चराने गए थे। इसी बात को लेकर पड़ोसी दुर्गाराम, उसकी पत्नी, और जेठी देवी ने उनके पति को भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।
जब हीरा देवी ने अपने पति को गाली देने का विरोध किया और बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी पक्ष आग बबूला हो उठा। उन्होंने न सिर्फ हीरा देवी के साथ बूरी तरीके से मारपीट की और उनपर जानलेवा हमला कर दिया, बल्कि उन्हें पास ही स्थित पानी के एक टांके में भी गिरा दिया। आरोपियों ने महिला को टांके में धकेलने के बाद मौके से तुरंत फरार हो गए।
टांके के गहरे पानी में गिरने के बाद, महिला ने अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और तुरंत महिला को टांके से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी।
- Advertisement -
पीड़िता की शिकायत के आधार पर, हंदां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपी दुर्गाराम, उसकी पत्नी और जेठी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

