जयपुर। राजस्थान सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) को और व्यापक बना दिया गया है। योजना के विस्तार के तहत अब प्रदेशभर में 1,720 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा चुका है, जिससे लाभार्थियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल रही है। खास बात यह है कि अब इस योजना के तहत राज्य के बाहर भी चयनित अस्पतालों में उपचार संभव हो सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरजीएचएस नेटवर्क में राजस्थान से बाहर स्थित 40 अस्पतालों को शामिल किया गया है। इससे उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें गंभीर बीमारियों या विशेष चिकित्सा सेवाओं के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता है। अब ऐसे मामलों में भी लाभार्थी कैशलेस इलाज का लाभ ले सकेंगे।
इन वर्गों को मिलता है RGHS का लाभ
आरजीएचएस योजना के अंतर्गत राज्य के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी, राज्य सरकार के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा राज्य की स्वायत्त संस्थाओं में कार्यरत कार्मिक शामिल हैं। योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS) की तय पैकेज दरों पर इलाज की सुविधा दी जाती है। लाभ लाभार्थी की श्रेणी और लागू चिकित्सा नियमों के अनुसार मिलता है।
लाखों परिवार जुड़े योजना से
फिलहाल आरजीएचएस के अंतर्गत करीब 37.6 लाख पंजीकृत पारिवारिक सदस्य शामिल हैं। योजना के माध्यम से इनडोर मरीज सेवाएं, डे-केयर प्रक्रियाएं, ओपीडी परामर्श, आवश्यक जांचें और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि कर्मचारियों और उनके परिवारों को बिना आर्थिक दबाव के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
- Advertisement -
दुरुपयोग रोकने के लिए सख्ती
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजना के विस्तार के साथ-साथ निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। अप्रैल 2025 से अब तक नियमों का उल्लंघन करने वाले 159 निजी अस्पतालों को आरजीएचएस से निलंबित कर उनकी आईडी ब्लॉक की जा चुकी है। वहीं, पांच अस्पतालों को पूरी तरह योजना से बाहर कर दिया गया है।

