बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को राज्य के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने 4 जनवरी से प्रदेश में शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना जताई है।
गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में खास अंतर नहीं देखने को मिला। ठंडी हवाओं के चलते दिनभर ठंडक बनी रही, जिससे आमजन को ठिठुरन का सामना करना पड़ा।
श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर, अलवर, बीकानेर और चूरू जैसे शहरों में भी अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शाम ढलते ही उत्तरी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा छाने लगा, जिससे दृश्यता में भारी कमी देखी गई।
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में सुबह और देर रात दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है।
- Advertisement -
वहीं बीकानेर, नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भी कोहरे और बढ़ती ठंड के चलते सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

