राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अश्वनी विज ने दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पक्षकार मौजूद रहे।
राजीनामे से निपटे हजारों मामले
अश्वनी विज ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सभी तालुकाओं में राजीनामे योग्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों और लंबित मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल किया गया। इसमें बैंक ऋण विवाद, राजस्व प्रकरण, शमनीय दांडिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम से जुड़े मामले, मोटर दुर्घटना दावा (MACT), पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, जन उपयोगी सेवाओं से जुड़े प्रकरण और विभिन्न सिविल मामलों का निस्तारण लोक अदालत की भावना के अनुरूप किया गया।
9 बेंचों में हुआ सुनवाई कार्य
जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर कुल 9 लोक अदालत बेंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय और राजस्व न्यायालयों में लंबित कुल 19,759 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए, जिनमें से 17,482 मामलों का आपसी समझौते के जरिए समाधान किया गया। इससे न्यायालयों पर लंबित मामलों का बोझ कम हुआ और पक्षकारों को त्वरित न्याय मिला।
सहयोग के लिए जताया आभार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने लोक अदालत से जुड़े सभी न्यायिक अधिकारियों, बेंच सदस्यों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और पक्षकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज के हर वर्ग से सकारात्मक सहयोग की अपील भी की।
- Advertisement -

