कोटगेट में पार्किंग को लेकर तनाव, नो-पार्किंग कार्रवाई पर व्यापारियों का विरोध
बीकानेर के कोटगेट क्षेत्र में आज वाहन पार्किंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यातायात पुलिस की क्रेन जैसे ही नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने पहुंची, क्षेत्र के व्यापारी आक्रोशित हो उठे। शुरुआत एक स्कूटी उठाए जाने से हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में मामला तूल पकड़ गया और बड़ी संख्या में दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए।
व्यापारी बोले – कार्रवाई से ग्राहकों को परेशानी, असल समस्या अतिक्रमण
व्यापारियों का कहना था कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाई से दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने आ रहे ग्राहक भी परेशान होते हैं। उनका तर्क था कि पूरे बाजार में अतिक्रमण बड़ी समस्या है, जिसके कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं और आवागमन बाधित होता है, लेकिन नगर निगम और यातायात पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करती।
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जगह-जगह ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है, जिनसे बाजार में अव्यवस्था बढ़ी है। इसके बावजूद कार्रवाई केवल दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर की जा रही है, जबकि असली बाधा अतिक्रमण है।
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
स्थानीय लोगों ने भी व्यापारी पक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि सामान लेने आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिलती और बार-बार चालान या वाहन उठाने की कार्रवाई से वे परेशान होकर बाजार आना ही कम कर देते हैं। इसी वजह से दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित होता है।
- Advertisement -
हालांकि यातायात पुलिस का कहना है कि भीड़भाड़ कम करने और मार्ग सुचारू रखने के लिए पार्किंग नियमों का पालन कराना जरूरी है। पुलिस और निगम प्रशासन अब पूरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की तैयारी में हैं।
