बीकानेर अपडेट: दिनभर की प्रमुख खबरें — मानव शैली में विस्तृत रिपोर्ट
बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार–शुक्रवार के दौरान अपराध, जनसमस्याओं, पुलिस कार्रवाई, प्रशासनिक गतिविधियों और अचानक हुई घटनाओं ने तेजी से सुर्खियां बटोरीं। नीचे आज दिनभर की सबसे अहम खबरों का विस्तृत संकलन प्रस्तुत है।
गंगाशहर पुलिस का बड़ा खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार – एक फरार
शहर में लगातार हो रही झपटमारी की वारदातों पर गंगाशहर थाना पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई सीआई परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में की गई। पकड़े गए आरोपियों में समीर उर्फ बचीया, वसीम और दीपक शामिल हैं, जबकि गैंग का सदस्य अल्ताफ अभी फरार है।
26 नवंबर को घड़सीसर रोड पर खलील अहमद के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये लूटे जाने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में तीनों को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में गैंग द्वारा करीब 20 झपटमारियों की वारदातें कबूल की गई हैं। गिरोह सुबह तड़के अकेले राहगीरों को आधार कार्ड दिखाने के बहाने रोककर लूट करता था।
पंचायत परिसीमन से नाराजगी, नापासर को पंचायत समिति बनाने की मांग तेज
बीकानेर सदर क्षेत्र में नए परिसीमन के बाद कई पंचायतों ने असंतोष जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि नापासर नगर पालिका जनसंख्या, संरचना और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए पंचायत समिति के सभी मानकों पर खरी उतरती है। इसके बावजूद दूरस्थ गांवों को रूनिया बड़ा बास समिति में शामिल करना जनहित के विपरीत बताया गया। ग्रामीणों ने मांग रखी कि नापासर को पंचायत समिति घोषित किया जाए, अन्यथा पुरानी स्थिति बहाल की जाए।
- Advertisement -
सेरूणा गांव में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने धरना देकर जताया रोष
सेरूणा गांव में माताजी मंदिर स्थित ट्यूबवेल एक माह से खराब पड़ा है जिसके कारण आधा गांव गंभीर जल संकट झेल रहा है। समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोक समता समिति अध्यक्ष भरतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में धरना शुरू किया। ग्रामीणों ने विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो हाईवे जाम किया जाएगा।
गंगाशहर क्षेत्र में फिर मारपीट और लूट का मामला दर्ज
घड़सीसर रोड पर एक अन्य मामले में खलील अहमद ने समीर, वसीम, दीपक पासवान और अल्ताफ के खिलाफ मारपीट व 20 हजार रुपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अशोक सांदु को सौंपी।
ट्रेन की चपेट में आया युवक, उपचार के दौरान मौत; परिजनों का धरना
सूडसर स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से टेऊ निवासी टोडरमल गंभीर रूप से घायल हुआ। एक पैर कटने व चेहरे पर चोट आने के बाद उसे पीबीएम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि करीब दो घंटे तक उचित इलाज नहीं मिला।
सोशल मीडिया दोस्ती के बाद नाबालिग से बदसलूकी, आरोपी पर पॉक्सो
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बने युवक पर फोटो वायरल करने, दबाव बनाने और गलत काम के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। कई बार धमकाने और अश्लील फोटो फैलाने के बाद परेशान पिता ने थाने में रिपोर्ट दी। मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है।
नोखा क्षेत्र में मारपीट और दुकान जलाने का मामला
पारवा निवासी मेघदास ने रिपोर्ट में बताया कि दो युवकों ने शराब के लिए पैसे मांगने पर उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की और जाते-जाते 1350 रुपये व सामान ले गए। अगले दिन दुकान जली हुई मिली। आरोपियों ने ग्रामीणों के सामने दुकान जलाने की स्वीकारोक्ति भी की और जान से मारने की धमकी दी।
कोटगेट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ आदतन चोर गिरफ्तार
आईजी बीकानेर रेंज के एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत कोटगेट पुलिस ने चोरी और नकबजनी में शामिल आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। आरोपी शहर के विभिन्न हिस्सों से हैं और अधिकांश पूर्व में भी चालानशुदा रहे हैं।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026: मैपिंग और डिजिटलीकरण तेज
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को मतदाता सूची की मैपिंग शत-प्रतिशत सटीकता से पूर्ण करने और डिजिटलीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिले में 140 बीएलओ समय से पूर्व काम पूरा कर चुके हैं। डिजिटलीकरण में खाजूवाला 93.41 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है।
बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई, एक शिकायत का समाधान, शनिवार को खुले रहेंगे कैश काउंटर
बीकेईएसएल द्वारा जनसुनवाई में कुल 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से एक का समाधान मौके पर कर दिया गया। तकनीकी और कॉमर्शियल समस्याएं मुख्य रूप से सामने आईं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार को सभी कैश काउंटर शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।
शनिवार को कई क्षेत्रों में बिजली कटौती, प्रसारण निगम ने सूची जारी की
132 केवी पूगल रोड जीएसएस के रख-रखाव कार्य के दौरान शनिवार सुबह 7 से 8:30 बजे तक तथा बीकेईएसएल के रखरखाव कार्य के चलते सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों की लंबी सूची जारी की गई है।
घर में घुसकर मारपीट, मुक्ताप्रसाद थाना में मुकदमा दर्ज
कृपाल भैरू मंदिर के पास रहने वाले बाबूलाल ने रामदेव, अभिजीत, गोपी, संजय और अन्य लोगों पर घर में घुसकर भाई और मां से लोहा सरियों से मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकान से गिरने पर मजदूर की मौत
जवाहर नगर में चिनाई का काम कर रहे भगवानाराम की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गंगाशहर क्षेत्र की कादरी कॉलोनी में 24 वर्षीय रेशमी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव मोर्चरी भिजवाया।
लूणकरणसर में ईमानदारी की मिसाल, मिली रिंग लौटाई
कमल रैगर को सड़क पर मिली रिंग को टाइगर फोर्स के सहयोग से उसके असली मालिक संजय जैन को सौंपकर ईमानदारी का परिचय दिया। ग्रामीणों ने इसकी सराहना की।
नौरंगदेसर हाईवे पर ट्रक ने कुचला भेड़ों का झुंड, दर्जनभर की मौत
हाईवे पर भेड़ों का बड़ा झुंड ट्रक की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
