मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 को प्रभावी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाताओं की मैपिंग सौ प्रतिशत शुद्धता के साथ पूरी की जाए और डिजिटलीकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। वृष्णि ने अधिकारियों को स्वयं क्षेत्र में जाकर कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश भी दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव और रमेश देव सहित जिले के सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जुड़े रहे।
नई सर्च सुविधा से बढ़ी मैपिंग की रफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने voters.eci.gov.in पोर्टल पर Search by Elector Details सुविधा शुरू की है, जिसके बाद जिले में मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया तेज हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि अपेक्षित स्तर तक पहुंचने के लिए और तेजी लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक जिले के 140 बूथ लेवल अधिकारी अपना कार्य समय से पहले ही पूरा कर चुके हैं। इनमें खाजूवाला क्षेत्र के 42, श्री डूंगरगढ़ के 28 और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 23 बीएलओ शामिल हैं।
- Advertisement -
डिजिटलीकरण में खाजूवाला सबसे आगे
मतदाता सूची से जुड़े परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र 93.41 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर प्रथम स्थान पर है। श्री डूंगरगढ़ 90.34 प्रतिशत के साथ दूसरे और लूणकरणसर 89 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
नाम खोजने की प्रक्रिया अब और आसान
वृष्णि ने बताया कि आयोग ने पूर्व पुनरीक्षण की मतदाता सूची में साधारण विवरण के आधार पर नाम खोजने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इससे मतदाताओं के लिए अपना नाम ढूंढना और परिगणना प्रपत्र भरना काफी सरल हो गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से मतदाता वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर या उपलब्ध QR कोड स्कैन करके अपना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।
उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों के परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरें, ताकि अभियान सफल हो सके।
ज्ञातव्य है कि आयोग के निर्देशानुसार 4 नवंबर से जिले भर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 का कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ चल रहा है। बूथ लेवल अधिकारी लगातार घर-घर जाकर प्रपत्र संग्रहण, सत्यापन और डिजिटलीकरण का कार्य कर रहे हैं।
