बीकानेर के कादरी कॉलोनी क्षेत्र में एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यह घटना 27-28 नवंबर की देर रात की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रेशमी पत्नी कालूराम अपने घर में बने एक कमरे में मृत पाई गई। परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद राहत टीमें और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
राहत टीम और पुलिस तुरंत पहुंची
सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान की टीम घटना स्थल पर पहुंची। हाजी नसीम, मो. जुनैद खान और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। गंगाशहर थाना पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव को पीबीएम अस्पताल भेजा गया।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सवाई सिंह और सुनील ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की।
शव का मुआयना, मोर्चरी में रखवाया गया
पीबीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला के शव का मुआयना किया और उसे मोर्चरी में रखवाया गया। इस दौरान ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो. सत्तार, मो. जुनैद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मौत के कारणों पर अभी सस्पेंस, पुलिस जांच जारी
महिला की मौत की वजहों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का अध्ययन किया जा रहा है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
- Advertisement -
