बीकानेर में पेट्रोल डालकर डेयरी बूथ जलाया, सीसीटीवी तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश
बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में डेयरी बूथ को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना 24 नवंबर की रात सरस बूथ मेडिकल चौराहे के निकट हुई। मामले को लेकर देशनोक निवासी सुशीला गोदारा ने रामचन्द्र सहित दो–तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादिनी का आरोप: बूथ में आग लगाने से पहले काटी गई सीसीटीवी तारें
परिवादिनी सुशीला गोदारा ने बताया कि आरोपी समूह बनाकर मौके पर पहुंचे और योजनाबद्ध तरीके से बूथ को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि घटना से पहले बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दी गईं और कैमरे तोड़ दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार का डिजिटल सबूत पुलिस के हाथ न लगे।
आगजनी के कारण बूथ में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया और आसपास के क्षेत्र में भी नुकसान की आशंका जताई गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जेएनवीसी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त सीसीटीवी उपकरणों को तकनीकी जांच के लिए कब्जे में लिया है।
पुलिस के अनुसार, मामले में आरोपियों की पहचान और घटना के कारण का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
