माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीता राम जाट ने बुधवार को जिले के कई विद्यालयों में आयोजित राज्य स्तरीय समान परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा व्यवस्था, विद्यालय परिसर की स्थिति और शिक्षकों की जिम्मेदारियों के पालन को विस्तार से परखा।
पलाना के विद्यालय में मिली अनियमितताएं, दो शिक्षकों पर कार्रवाई
पलाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जांच के दौरान शिक्षा निदेशक ने पाया कि परीक्षा संचालन में अपेक्षित गंभीरता नहीं बरती जा रही थी। वरिष्ठ अध्यापक अमित कुमार और उप प्राचार्य राजन कुमार बगेरिया द्वारा परीक्षा संबंधित जिम्मेदारियों में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को दोनों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम के अनुसार परीक्षा कक्षों में पर्यवेक्षण की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संतोषजनक व्यवस्था
पलाना के ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था सुचारू और मानकों के अनुरूप पाई गई। शिक्षा निदेशक ने विद्यालय प्रबंधन की तत्परता की सराहना करते हुए अन्य संस्थाओं को भी इसी स्तर की गंभीरता दिखाने की सलाह दी।
परीक्षाओं में 100 प्रतिशत उपस्थिति पर जोर
शिक्षा निदेशक जाट ने सभी परीक्षा प्रभारियों और संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि परीक्षा कार्य में पूरी निष्ठा बरती जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखना और अनुशासन सुनिश्चित करना परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समान परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाए ताकि उनकी अनुपस्थिति का कारण समझकर आगे पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
- Advertisement -
निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) किशन दान चारण भी शिक्षा निदेशक के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मानक अनुरूप बनी रहे।
