मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रविवार देर रात अचानक नीलगायों का एक बड़ा झुंड घुस आया, जिससे इलाके में भारी अफरा-तफरी फैल गई। करीब आधा दर्जन नीलगाय अचानक सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई दीं, जिसके बाद कॉलोनीवासी सतर्क हो गए। स्थिति तब और तनावपूर्ण बन गई जब मोहल्ले में घूम रहे आवारा कुत्तों ने नीलगायों पर हमला बोल दिया।
हमले और भागदौड़ के बीच मुख्य सड़कों पर गुजर रहे वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों पर नियंत्रण रखने में काफी परेशानी हुई। कई जगहों पर नीलगाय और कुत्तों का झुंड घरों के बाहर खड़ी बाइकों और वाहनों के बिलकुल नजदीक से गुजरा। इस दौरान दो बाइकें टकराव की चपेट में आ गईं, हालांकि किसी बड़े नुकसान या चोट की जानकारी नहीं मिली।
घटना के समय कॉलोनी में लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरी स्थिति को लेकर काफी चिंतित नजर आए। लगातार हो रही कुत्तों और नीलगायों की दौड़भाग से माहौल असुरक्षित बना हुआ था। खबर लिखे जाने तक झुंड कॉलोनी के अलग-अलग हिस्सों में भागता देखा गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह अचानक वन्य जीवों का कॉलोनी में आना पहले कभी नहीं देखा गया। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से तुरंत कार्रवाई कर नीलगायों को सुरक्षित बाहर निकालने और स्ट्रे डॉग्स की समस्या पर नियंत्रण करने की मांग की है।
- Advertisement -
